स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को दिलाए जाएं 7 संकल्प : केके  बक्सी
मिशन संतोष क्रांति के संस्थापक केके बख्शी की अभिनव पहल

सागर ! विपिन दुबे

सागर जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से रिटायर्ड महाप्रबंधक कृष्णकांत बक्शी इन दिनों भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने की पहल कर रहे है! कुछ समय पहले "मिशन संतोष क्रांति" संस्था  की नींव रखने वाले श्री बक्शी के साथ अब सागर से काफिला जुड़ता जा रहा है ! मिशन संतोष क्रांति की स्थापना के बाद इनकी धर्मपत्नी डिग्री गर्ल्स कॉलेज से सेवानिवृत्त प्रोफेसर रेखा बख्शी ने उनका कंधे-से-कंधा मिलाकर साथ दिया और आज शहर के कई पत्रकार; समाजसेवी; सेवानिवृत्त अधिकारी और बुद्धिजीवी इस मिशन से जुड़कर भ्रष्टाचार मुक्त समाज की अलख जगा रहे हैं!

बैठक नुक्कड़ सभा और पोस्टर पंपलेट से हो रहा प्रचार

कभी बैठक तो कभी नुक्कड़ सभा तो कभी पोस्टर-पंपलेट के माध्यम से सागर में यह अलख जगाई जा रही है! अब श्री वक्सी ने शासन और प्रशासन से आग्रह किया है की स्कूल मैं बच्चों को प्रार्थना सभा के दौरान 7 संकल्प दिलाई जाए ताकि बच्चों में संस्कार पल्लवित होकर आने वाले समय में वटवृक्ष बने! उनका कहना और मानना है बच्चों में संस्कार की नीव बचपन से ही रखी जाती है! यदि बच्चे इन संकल्प का अपने जीवन में पालन करते हैं तो निश्चित ही आने वाले कल में देश की तस्वीर अलहदा होगी और समाज से भ्रष्टाचार रूपी कैंसर का सफाया होगा!

श्री बख्शी ने कहा आज हर वर्ग भ्रष्टाचार से त्रस्त है; इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा तभी इस भ्रष्टाचार रूपी कैंसर का खात्मा होगा!  श्री बक्सी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि बच्चों को शिक्षा के साथ ऐसे संस्कार मिले कि वह समाज के लिए एक मिसाल बने! उन्होंने कहा शीघ्र ही इस संबंध में शासन के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया जाएगा! गौरतलब है श्री बख्शी का यह नवाचार आज नहीं तो आने वाले कल मैं समाज के लिए एक मिसाल बनेगा!


स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान दिलाए जाने वाले 7 संकल्प

1 माता-पिता; गुरु का हमेशा सम्मान करेंगे उनकी आज्ञा का पालन करेंगे!

2 जीवन में कभी नकल करके पास नहीं होंगे !

3 जीवन में कभी भ्रष्टाचार नहीं करेंगे !

4 जीवन में कभी किसी से बतौर रिश्वत नहीं लेंगे और ना ही काला धन जमा करेंगे!

5 जीवन में हमेशा बुजुर्गों और महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलेंगे!

6 जीवन में कितनी ही परेशानी क्यों ना आ जाए  हमेशा सत्य के मार्ग पर चलेंगे!

7 जीवन में कभी असत्य और अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे!

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES