विधायक शैलेंद्र जैन ने भोपाल रोड पर बन रहे बस स्टैंड का किया निरीक्षण 15 अगस्त के पूर्व,पूर्ण करने के लिए निर्देश।

अगस्त माह में शुरू होगा भोपाल रोड स्थित स्मार्ट बस स्टैंड : शैलेंद्र जैन विधायक*
सागर। विधायक माननीय श्री शैलेंद्र जैन ने भोपाल रोड पर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए जा रहे नवीन बस स्टैंड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और इस कार्य को 15 अगस्त माह के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए, उन्होंने बताया कि भवन का कार्य पूर्ण हो गया है,फिनिशिंग का कार्य चल रहा है,परिसर की सीसी रोड का निर्माण भी लगभग 90 प्रतिशत हो गया है । विधायक श्री जैन ने परिसर में पौधारोपण करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि यह मौसम पौधारोपण के लिए अत्यंत अनुकूल है और सारे पौधे 5 से 6 फीट के लगाए जाएं।विधायक श्री जैन ने कहा कि इस बस स्टैंड के निर्माण से इस क्षेत्र में विकास की दिशा में तीव्र प्रगति होगी साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा,उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त राजघाट रोड पर बन रहा बस स्टैंड का कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है अगस्त माह के अंत तक यह भी पूर्ण हो जाएगा और सागर शहर वासियों को शहर में बसों के ट्रैफिक से निजात मिलेगी और ऑटो वालों को, भोजनालय वालो सहित अनेक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी,निर्भय घोषी,प्रशांत जैन, जगदीश जारोलिया सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES