फिल्मी अंदाज में बदमाशो ने चाकू अड़ाकर बाइक सवारों को लूटा 
इंदौर में पुलिस से बेखौफ अपराधियों ने बाइक सवार दो युवकों को लूट लिया। पहले उनसे फिल्मी अंदाज में रुपयों की मांग की। बाद में चाकू मारने की धमकी दी और बाइक छीन ली। कनाड़िया थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शहर में तीन दिन में लूट की यह आठवीं वारदात है। इस क्षेत्र में नर्स से भी चाकू अड़ाकर जेवर लूटे गए थे। पुलिस ने शनिवार रात अमन नगर (खजराना) निवासी असलान पुत्र सिराज अली की शिकायत पर लूट का केस दर्ज किया। असलान और दिलीप बघेल बाइक से जा रहे थे। खजराना रोड़ पर जेएमबी फार्म हाउस के पास रात करीब एक बजे बाइक सवार बदमाशों ने रोक लिया। आरोपितों ने चाकू दिखाकर कहा कि जेब से रुपये निकाल कर दे दो।रुपये नहीं मिलने पर आरोपितों ने असलान से स्कूटर और दिलीप से बाइक छीन ली।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES