सागर। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि 10 जून की तारीख और दिन मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है। इसी। दिन से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के माध्यम से पात्र हितग्राही महिलाओं के बैंक खाते में हर माह 1 हजार रुपये आना शुरु हो जाएंगे। भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में संचालित लाड़ली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। प्रदेश में नई सामाजिक क्रांति लाने वाली इस योजना को लेकर प्रदेश भर में बहनें उत्साहित हैं। श्री जैन ने कहा कि इस ऐतिहासिक योजना के लिए हम माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहानजी का ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते है साथ प्रदेश की सभी बहनों से घर के बाहर रंगोली सजाकर द्वार-द्वार पर दीप प्रज्वलित कर आज के दिन को उत्सव के रूप में मनाने का आह्वान करते हैं।
लाड़ली बहना योजना प्रदेश में नई सामाजिक क्रांति लाने वाली योजना है:–श्रीकांत जैन जिला मीडिया प्रभारी भाजपा
एक टिप्पणी भेजें