शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुवारा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं प्रवेश उत्सव मनाया गया
भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयास के बाद 23 जून 2015 से विशेष टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाना प्रारंभ हुआ।
नवम योग दिवस 2023 की थीम "वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग" है । वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है धरती ही परिवार है। इस थीम का मतलब धरती पर सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिए योग की उपयोगिता से है।
उपर्युक्त उद्देश्य हेतु संस्था के प्राचार्य बी एल प्रजापति के निर्देशन में शास कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुवारा में विद्यालय परिवार के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्ष और तनमयता से मनाया गया। योग के बाद समस्त शिक्षकों द्वारा बृक्षारोपण किया गया।
 शैक्षिक सत्र 2023 प्रारम्भ होने पर विद्यालय में छात्राओं के प्रवेश के साथ, विद्यालय में प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। छात्राओं को विषय चुनने, सुनियोजित तरीके से पढाई करने के लिए मार्गदर्शन किया गया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सुपर हंड्रेड परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES