हैंडपंप संग सोखपिट : सागर कलेक्टर दीपक आर्य बूंद-बूंद से भर रहे धरती की गोद
जिले की 765 पंचायतों के करीब 1835 गांव के हैंडपंप का वेस्टेज पानी जाएगा धरती में
मध्यप्रदेश के सागर जिले के डीएम दीपक आर्य ने जल संरक्षण और भू-गर्भ जलस्तर ऊपर उठाने के लिए राज्य सरकार के नवाचार के साथ कदम मिलाकर धरती की गोद बूंद-बूंद से भरने के सफल प्रयास किए हैं| श्री आर्य के सफल प्रयासों से इस साल के अंत तक सागर जिले के 11 ब्लॉक की 765 पंचायतों के करीब 1835 गांव में जहां-जहां हैंडपंप लगे हैं वहां सोखपिट बनाए जाएंगे हालांकि खुरई, देवरी, रहली ब्लॉकों सहित करीब 1500 गांव में हैंडपंप के पास सोखपिट तैयार हो गए हैं! स्वच्छता मिशन के तहत सरकार के इस अभिनव प्रयोग से औसत अनुसार यदि एक हैंडपंप से पानी भरते समय रोजाना 100 लीटर पानी व्यर्थ बहता है तो करीब 30 लाख लीटर पानी व्यर्थ बहने की बजाए धरती की गोद में जाएगा! 
जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा ने बताया जिले के हर गांव में सोखपिट बनाने के लिए औसत ₹5000 खर्च किए जा रहे हैं ! यह राशि स्वच्छता मिशन, 15वें वित्त आयोग और मनरेगा के तहत खर्च होगी! श्री शर्मा ने बताया करीब 1500 गांव में यह नवाचार किया जा चुका है बाकी ब्लॉक के गांव में शीघ्र ही सोखपिट कंप्लीट हो जाएंगे! सागर जिला पंचायत में पदस्थ प्रोजेक्ट मैनेजर उदय गौतम ने बताया जल संरक्षण और भूगर्भ जल स्तर ऊंचा करने के लिए यह नवाचार "मील का पत्थर" साबित होगा! श्री गौतम ने बताया इस साल के अंत तक जिले के 11 ब्लॉक के 765 पंचायतों के करीब 1800 गांव में सोखपिट पिट बन जाएंगे! श्री गौतम ने बताया ग्रामीण अंचलों में सरपंच-सचिव सहित जनता का इस दिशा में उत्साह भी है! मालूम हो रूफ वाटर हार्वेस्टिंग की तरह हैंडपंप के पास यह सिस्टम लगाया जा रहा है!

सागर से विपिन दुबे / अर्पित बिल्थरे

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES