मिशन संतोष क्रांति के संस्थापक केके बख्शी की जनहित में अपील
सागर के लघु उद्योग केंद्र एवं विकास निगम से सेवानिवृत्त जनरल मैनेजर कृष्णकांत बक्शी इन दिनों भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने की पहल करने में अग्रणी है! कुछ समय पहले "मिशन संतोष क्रांति" नामक संस्था की नींव रखने वाले श्री बक्शी जी के साथ अब काफिला जुड़ता जा रहा है ! श्री बख्शी का समाज से आव्हान है -भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने में "हमारा साथ आपका प्रयास" ही सफलता की कुंजी होगा ! आज हर वर्ग भ्रष्टाचार से त्रस्त है; इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा तभी इस भ्रष्टाचार रूपी कैंसर का खात्मा होगा! श्री वक्सी जी के नेतृत्व में आए दिन बैठक; नुक्कड़ सभा के अलावा हर गतिविधियां हो रही है! अब श्री वक्सी वक्सी प्रशासन के माध्यम से शासन तक अपनी बात आप सभी के सहयोग से पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं की स्कूल में बच्चों को प्रार्थना के समय सात संकल्प दिलाए जाए ताकि बचपन से मिले संस्कार पल्लवित होकर ऐसे वृक्ष बने जिनकी छांव में आने वाली पीढ़ी सुकून से अपना जीवन निर्वाह कर सकें! क्योंकि बच्चों की प्रथम पाठशाला घर; दूसरी पाठशाला गुरु है ! मेरा प्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि बच्चों को शिक्षा के साथ ऐसे संस्कार मिले कि वह माता-पिता, गुरु और समाज के लिए एक मिसाल बने! गौरतलब है श्री बक्शी के नेतृत्व में शहर के समाजसेवी; साहित्यकार; कवि; पत्रकार और कई सेवानिवृत्त अधिकारी "संतोष मिशन क्रांति" से संगठित होकर भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने की दिशा में अपना कर्तव्य निभा रहे हैं.... आशा ही नहीं विश्वास है समाज का हर वर्ग इस मिशन से जुड़कर श्री बक्शी द्वारा देखे गए इस सपने को साकार करने में अपनी महती भूमिका निभाएगा.....🙏
केके बक्शी (9977140044)
सागर (मध्य प्रदेश)
एक टिप्पणी भेजें