सागर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा सागर द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र में नव मतदाता सम्मेलन एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल ने शामिल होकर उपस्थितजनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में शुरू हुई योजनाओं की जानकारी जनमानस को दी। वहीं भाजपा की जनकल्याणकारी रीति-नीतियों से भी अवगत कराया।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल ने कहा कि 2014 से 2023 तक भारत दुनिया के विकसित देशों की श्रेणी में शामिल होने हो चुका है। हमारी सांस्कृति अब दुनिया अपनाने लगी है। कोरोना काल को दौरान विदेशों में जब हाहाकार मचा हुआ था, तब हमने धैर्य और संयम का परिचय दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हरके वर्ग के लिए योजनाएं चलाई। कोरोना की वैक्सीन बनाने के बाद पूरी विश्व की नजरें हम पर टीकी गईं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वो कर दिखाया जो कोई भी नहीं कर पाया। अर्थव्यवस्था भी पटरियों पर लौट आई, इसके लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरूआत की। अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग के अंतरराष्ट्रीय पहचान दी है। आज का युवा देश की दिशा और दशा बदलने की शक्ति रखता है। युवा मतदाताओं से मैं अपील करता हूं कि विश्व के लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी की हाथों मजबूती प्रदान कर देश के नव निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दें।
मंत्री प्रतिनिधि अभिराज सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा भारत के डिजीटलाइजेशन को लेकर कई प्रोजेक्ट शुरू किए हैं। यह हमारी सांसकृति और बौद्धिक क्षमताओं ही है कि दुनिया की कई बड़ी कंपनियों में वरिष्ठ पदाधिकारियों में भारतीय शामिल हैं। मेट्रो शहर से लेकर ग्राम पंचायतें अब ऑनलाइन हो चुकी है। घर बैठे व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें