साहू समाज युवा मंडल ने बुधवार को आयोजित किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह इस कार्यक्रम में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने शिरकत की साहू समाज युवा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं और बारहवीं में सीबीएसई बोर्ड एवं एमपी बोर्ड में 75% से ऊपर अंक प्राप्त कर सफलता पाने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। प्रोत्साहन वह मानसिक औषधि है, जिसके द्वारा कमजोर से कमजोर या मृतप्राय व्यक्ति को भी जीवंत किया जा सकता है ।
प्रोत्साहन से आत्मविश्वास, आत्म बल का विकास होता है और बड़े बड़े लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। प्रोत्साहन के साथ मार्गदर्शन भी मिल जाए तो व्यक्ति सफलता की ऊंचाइयों को आसानी से प्राप्त कर पाता है ।
*डॉ.श्रेयांश साहू, BAMS,CSD (भोपाल), आयुर्वेद पंचकर्म (धुळे,महाराष्ट्र)को आमंत्रित किया गया*
*कार्यक्रम में डां श्रेयांश साहू जी ने बच्चों को भविष्य मे आयुर्वेद चिकित्सा एवं एलोपैथी चिकित्सा के बारे में बताया. सागर साहू समाज के गौरव डॉ श्रेयांस ने 10वीं और 12वीं के बाद कैसे पढ़ाई करें ?क्या पढ़ाई करें? मेडिकल फील्ड में एमबीबीएस के अलावा और हम क्या क्या कर सकते हैं? भारत की पुरातन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेदिक है।
जो रोगों का स्थाई इलाज देती है इसमें अनेक विधाएं पंचकर्म , प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी, यूनानी आदि विभिन्न पद्धतियों के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि वो किस प्रकार से इनमें जा सकते हैं और चिकित्सा क्षेत्र में किस प्रकार और कौन कौन से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपनी क्षमता को भी बढ़ाएं । जिससे आगे जाकर अच्छा रोजगार प्राप्त कर सके। उन्होंने सदा समाज के बच्चों की सहायता का आश्वासन दिया कि वो समाज हित में वह सदा तत्पर रहेंगे। उनसे कोई भी, कभी भी उनसे बात कर सकता है एवं
संपर्क कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। डॉ साहू के द्वारा दिया गया मार्गदर्शन बच्चों को अपने भविष्य संवारने के सहायता प्रदान करेगा।*
प्रतीक साहू जिन्होंने 91.2 प्रतिशत हासिल किये उन्होंने बताया कि आप केवल अपने लक्ष्य को केन्द्रित होकर हमें पढाई करना चाहिए
12 वी की संचिता साहू ने बताया हमे अपने माता पिता और परिजनों गुरूजनों के बताये मार्ग पर चलना चाहिये
कार्यक्रम में सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप बैग, मेडल, मां कर्मा जी का दुपट्टा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
एवं
सर्वाधिक अंक लाने वाले रूद्रा साहू , अमन साहू , आयुषी साहू, संचिता साहू को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया*
ट्रस्ट प्रबंधक ईश्वर लाल वकील साहब ने कहा कि सभी बच्चे भविष्य के लिए अभी से लक्ष्य बना लें एवं आने वाले परीक्षा के लिए आज से ही तैयार रहें
एवं ट्रस्ट अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने कहा कि युवा मंडल के द्वारा पिछला कार्यक्रम भी भव्य था और यह कार्यक्रम वाकई युवाओं के लिए केंद्रीत रहा आज बच्चों को हम इन कार्यक्रम के जरिए हौसला अफजाई करते हैं तो वह आगे और बढ़िया नाम करते हैं ,
एवं उन्होंने कहा साहू समाज युवा मंडल 5 अप्रैल 2024 मां कर्मा देवी जयंती के अवसर पर अपना अगला स्वजाति विवाह सम्मेलन में 11 जोड़ों की शादी का लक्ष्य रखा है
एक टिप्पणी भेजें