गैसाबाद चेक डैम में घटिया सामग्री का उपयोग, जांच की मांग
रिर्पोट - सूर्य प्रताप पटेल
हटा( बुंदेली दर्शन न्यूज ) शासन द्वारा लगातार योजनाओं का क्रियान्वयन कर गरीब मजदूरों को उनका हक दिलाने और दो टाइम की रोटी मुहैया कराने का प्रयास कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए रोजगार गारंटी के तहत मनरेगा योजना सरकार ने लागू की है, उसमें प्रवासी मजदूरों के लिये जो अपने लिए दो वक्त की रोटी हासिल कर सके और ग्राम पंचायतों में ही उनको रोजगार उपलब्ध कराये जायें। वहीं ग्राम पंचायत गैसाबाद में अधिकारी, कर्मचारी, सचिव, सरपंच द्वारा सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे है।
हटा ब्लाक के ग्राम पंचायत गैसाबाद में करीब 28 लाख रूपये से दो चेक डैम का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय व्यारमा नदी से मिट्टी युक्त रेत का उपयोग किया जा रहा है और चेक डैम के बीच पत्थरों को डालकर रेत, गिट्टी का मसाला डालकर खानापूर्ति की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जहां पर चेक डैम का निर्माण किया जा रहा है वह जगह समतल है, जिसमें बारिश के पानी को नहीं रोका जा सकता। उससे कुछ दूरी पर सरकारी रोड एवं पुलिया होने के कारण चेक डैम का कोई
इस तरह चल रहा निर्माण कार्य । • बुंदेली दर्शन न्यूज़
औचित्य नहीं है। ऐसे में इस निर्माण कार्य में साफ तौर पर शासन के पैसे की बर्बादी की जा रही है। ग्राम पंचायत गैसाबाद में रोजगार गारंटी के तहत होने वाले ज्यादातर कार्य स्थानीय व्यक्तियों से न कराकर मशीनों और घोघरा एवं कार्रवाई नहीं कर रहे है। मजरा टोला के बाहरी व्यक्तियों से कार्य लिया जा रहा है। ग्राम पंचायत के मजदूर मजदूरी के लिए यहां-वहां भटकने को मजबूर है, उनके सामने दो वक्त की रोटी का संकट है।
सभी कार्य में मिलीभगत के चलते प्रवासी मजदूरों से रोजगार छीना जा गया है। रहा है। ग्राम पंचायत की इस योजना में फर्जीवाड़ा होना आम बात हो गई है फिर चाहे प्रशासन की हितग्राही योजना हो या अन्य कार्य सभी कार्य में सचिव एवं सहायक सचिव की
राजनीतिक रसूख के चलते फर्जीवाड़ा करने में कतई परहेज नहीं किया जाता। निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत गैसाबाद की शिकायत करने पर भी अधिकारी मौन है शिकायत के बाद भी अधिकारी
जिससे सरपंच-सचिव मनरेगा के सभी कार्य दबंगता पूर्वक बाहरी व्यक्ति से ठेके पर कार्य करवा रहे हैं। वहीं उपयंत्री आरके अहिरवार द्वारा गैसाबाद के साथ अन्य पंचायतों के गुणवत्ता हीन कार्यों का मूल्यांकन कर दिया
आपके द्वारा अवगत कराया गया है मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य की जांच की जाएगी।
राहुल पटेल प्रभारी सहायक यंत्री, हटा
एक टिप्पणी भेजें