//संवाददाता मनीष लोधी//

बकस्वाहा(छतरपुर)।तहसील के ग्राम मड़देवरा जिला छतरपुर / सागर के होनहार बालक आयुष जैन ने रचा इतिहास। श्री भागचंद जैन, श्रीमती आशा जैन के पुत्र आयुष ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में तेरहवाँ स्थान प्राप्त कर कलेक्टर के पद पर चयन किया। इसके पूर्व ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। आयुष जैन सर्टिफिकेट से ही होनहार रहा, विश्वविद्यालय में बी फार्मा की डिग्री प्राप्त कर अनुमोदन की तैयारी के लिए पहले प्रयास में सफलता मिली की। इस सफलता पर ग्राम वासियो ने जहां आपके प्राप्तकर्ता ने निवास बनाया नेहा नगर सागर मे नेहा नगर की जैन समाज, श्री दिगम्बर जैन सिध्दक्षेत्र नैनागिरि के पदाधिकारियो, एसएसकेजे जनकल्याण संस्थान के पदाधिकारियों ने आत्मीय हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की हैं। आयुष ने इस सफलता का श्रेय माताजी, लता का शुभाशीष, बजुर्गो, गुरुजनों के आशीर्वाद को दिया। इस उपलब्धि पर आईएएस सुनिश्चित जैन भोपाल,

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES