भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव एवं राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य प्रिया शेट्टी 9 एवं 16 जून को सागर प्रवास पर रहेंगे*
*संभाग प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने की तैयारियों की समीक्षा

सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक चलने वाले बृहद जन संपर्क अभियान की तैयारियों की समीक्षा हेतु भाजपा संभागीय कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी,सागर जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा,सांसद राज बहादुर सिंह,प्रदेश मंत्री ललिता यादव प्रभु दयाल पटेल लता वानखेड़े जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,विधायक शैलेंद्र जैन महापौर संगीता तिवारी निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुशील तिवारी,सुधीर यादव जिला महामंत्री श्याम तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

बैठक में संभागीय प्रभारी चौ. मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की क्रमशः जानकारी ली एवं कार्यक्रम को प्रभावी रूप से सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की अभियान में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचायेंगे। अभियान में व्यापक जनसंपर्क, लाभार्थी संपर्क, समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क, प्रबुद्धजन एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जायेगा।
साथ ही सागर लोकसभा में स्थित विकास के प्रमुख स्थल जो विकास तीर्थ हैं, ऐसे स्थलों पर स्थानीय विकास से लाभान्वित लोगों के साथ चर्चा की जाएगी साथ ही सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा की 21 जून को योग दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही आमजन भी कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं केंद्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी 23 जून को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन को व्यापक रूप में सुनने का आव्हान किया।

जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने बताया की अभियान के अंतर्गत आगमी 9 जून को प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव सागर प्रवास पर रहेंगे प्रवास के दौरान श्री राव संपर्क से समर्थन,पत्रकार वार्ता,सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मीट, प्रबुद्ध जन सम्मेलन,के साथ वरिष्ठ जन के साथ परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे साथ ही 16 जून को पुनः सागर प्रवास के  मुरली धर राव विशाल जन सभा,संयुक्त मोर्चा कार्यक्रम,व्यापारी सम्मेलन, कार्यक्रम में शामिल होंगे श्री राव के सागर प्रवास के दौरान राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य प्रिया शेट्टी जी भी साथ रहेंगी।

बैठक में पूर्व विधायक भानु राणा पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह ठाकुर बुनकर प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक नारायण कबीरपंथी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी संभागीय कार्यालय मंत्री वीरेंद्र पाठक जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया लक्ष्मण सिंह,कमलेश बघेल,नवीन भट्ट, संतोष रोहित अर्पित पांडे अनिल तिवारी सुखदेव मिश्रा सुषमा यादव निकेश गुप्ता श्रीकांत जैन बाल किशन सोनी अंशुल परिहार नेहा जैन राहुल कुशवाहा मंगल सिंह एवं विधानसभा संयोजक गण, विस्तारक गण उपस्थित रहें।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES