दतिया में भगुआपुरा थाना अंतर्गत रविवार सुबह करीब दस बजे गांव टेढ़ा मोहनपुरा के पास चलती बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि ड्राइवर की सूझ-बूझ के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक शीतला बस सर्विस की शर्मीली बस सुबह भिण्ड जिले के दबोह बस स्टैंड शर्मीली बस सुबह भिण्ड जिले के दबोह बस स्टैंड से ग्वालियर के लिए निकली थी। बस में सवारियां भरी थीं और बस सड़क पर दौड़ रही थी। अचानक इंजन के पास से धुआं निकलना शुरू हो गया था फिर धीरे धीरे आग लगने लगी। इसके बाद ड्राइवर ने होशियारी दिखाई और बस को गांव टेढ़ा मोहनपुरा मोड़ के आगे सड़क के किनारे खड़ा कर यात्रियों को नीचे उतार दिया।
बस से नीचे उतर कर यात्री भी दूर खड़े रह कर नजारा देखते रहे। घटना की सूचना भगुआपुरा पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने कढ़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस और बस में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। लोग इंजन ने हुए शॉर्ट सर्किट कुछ गड़बड़ी के कारण आग लगना मान रहे है।
एक टिप्पणी भेजें