//संवाददाता मनीष लोधी बॉबी अली//
डॉ आर बी राजपूत पहुँचे बेटी आस्था राजपूत के घर फूल माला पहना कर दी बधाई बिटिया के उज्वल भविष्य की कामना भी की
भगवाँ बड़ामलहरा ।
नगर के वार्ड नंबर 1 निवासी राजेंद्र राजपूत एवं सुनीता राजपूत की पुत्री आस्था राजपूत सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल की छात्रा है जिन्होंने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 500 अंक में 492 प्राप्त कर मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में मध्य प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया
10वी मै प्रदेश मै तीसरे नंबर आने पर जिला अध्यक्ष लोधी समाज डॉ आर बी राजपूत पहुँचे बेटी आस्था राजपूत के घर उसके पिता जी राजेंद्र राजपूत को मिठाईमिठाई खिलाकर फूल माला पहना का बधाई शुभ कांनाये दी। बिटिया उज्वल भविष्य की कामना की
वही बता दें कि करन सिंह लोधी ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी एवं जो भी छात्र छात्राओं ने अच्छी सफलता एवं जिन छात्र-छात्राओं ने 75 परसेंट से ऊपर अंक लाए हैं उनके लिए सरकार से जो भी योजनाएं है उनका लाभ बहुत जल्द ही जलाएंगे
एक टिप्पणी भेजें