ग्राम पंचायत ने न कुर्सियां खरीदीं न फ्लैक्स बनवाये लगा दिये बिल
रिपोर्ट वृजेश सेन घुवारा 8962575478
भगवाँ/ ग्राम पंचायतों द्वारा सरकारी धनराशि जमकर बेदर्दी के साथ हड़पा जा रहा तथा सरकारी धनराशि को हड़पने के नए-नए तरीके निजात कर फर्जी बिल लगाए जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला बड़ामलहरा जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुरापट्टी का आया है। हासिल जानकारी के मुताबिक बड़ामलहरा जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुरापट्टी के सरपंच और सचिव की मिली भगत से बड़ामलहरा की एक फर्म जयकुमार जैन का 31 हजार 5 सौ का रिबाल्विंग कुर्सी, टेबिल और फर्श खरीदी 4 मई 2023 के बिल ग्राम पंचायत में लगाये गये है जबकि हकीकत ये है कि उक्त सामग्री खरीदी ही नहीं गई। ग्राम पंचायत भवन में कुर्सी टेबल और फर्श के नाम पर कबाड़ भरा पड़ा है। इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की हाल ही में शुरु की गई महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना के प्रचार-प्रसार के नाम पर 5 हजार के फलैक्स और 2 हजार 5 सौ की पेनड्राइव खरीदने का 25 अप्रैल 2023 का निहाल मटैरियल एंड़ सप्लायर का बिल भी भुगतान हेतु लगाया गया है। सूत्रों की बातों पर यकीन करें तो लाड़ली बहना के प्रचार के नाम पर ग्राम पंचायत में कहीं भी फ्लैक्स नहीं लगवाये गये जबकि राशि ग्राम पंचायत द्वारा फर्जी बिलों के जरिए हड़प कर ली गई है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायतों द्वारा की जाने वाली खरीदी के बिलों के फर्जीवाड़े को लेकर निहाल मटैरियल सप्लायर फर्म सुर्खियों में आयी थी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता राजाराम विश्वकर्मा ने ग्राम पंचायत पुरापट्टी के कथित भ्रष्टाचार के कारनामों का शिकायती पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों को लिखने की बात कही है।
"लाडली बहना योजना में बड़ामलहरा जनपद पंचायत की पुरापट्टी ग्राम पंचायत के प्रचार प्रसार में फर्जी बिलों के जरिए हुए भ्रष्टाचार की कोई जानकारी फिलहाल मुझे नहीं है। जानकारी जल्द हासिल कर लूंगा। लेकिन पत्रकार हमारे बयान को सलीके से छापते ही कहां है। मनमर्जी से खबरों का प्रकाशन और प्रसारण किया जाता है"
एक टिप्पणी भेजें