ग्राम बिलाई में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित हुई हटा विधानसभा प्रत्याशी
पूज्य प्रियंका शुक्ला जी का श्रीफल एवं सिद्धाश्रम पत्रिका देकर किया स्वागत सम्मान
संभाग ब्यूरो प्रवीण प्रजापति
हटा ग्राम भिलाई जिला दमोह में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा आयोजन चल रहा है जिस कथा में हजारों की संख्या में नित्य प्रति कथा का अमृत पान कर रहे हैं कथा वाचिका पूज्य प्रियंका शुक्ला जी के द्वारा भी लोगों को कथा के महत्वपूर्ण तत्व को सामने रखकर उन्हें धर्म की आस्था पर अडिग रहने का संकल्प नित्य प्रति कराया जा रहा है कथा के दौरान आज भारतीय शक्ति चेतना पार्टी हटा विधानसभा प्रत्याशी ओमवती अठया पहुंची जहां उन्होंने कथा वाचिका पूज्य प्रियंका शुक्ला जी का श्रीफल एवं सिद्धाश्रम पत्रिका देकर उनका सम्मान किया एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और समस्त जन मानस विशेष में नारी शक्ति से अपने क्षेत्र को नशे- मांस से भय भूख भ्रष्टाचार जातिवाद से मुक्त क्षेत्र को कराने के लिए महत्वपूर्ण तत्व पर विधानसभा प्रत्याशी ने अपनी बात रखी एवं पूज्य प्रियंका शुक्ला जी से निवेदन कर इस संकल्प को जगह-जगह कराने की अपील की वही प्रियंका शुक्ला जी के द्वारा भी विधानसभा प्रत्याशी का स्वागत किया गया एवं उनके तत्व पर विचार रखते हुए कहा वास्तव में राजनीतिक क्षेत्र में ऐसे ही भावना रखने वाले शक्ति साधिकाओं की आज आवश्यकता है
एक टिप्पणी भेजें