मासिक महा आरती का आयोजन हुआ सम्मिलित हुए सैकड़ों मां भक्त

संभाग ब्यूरो प्रवीण प्रजापति

पथरिया/
 भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में जनकल्याण हेतु एवं समाज कल्याण के उद्देश्य,नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा बस स्टैंड पथरिया में प्रति माह के चौथे रविवार को मासिक महा आरती का आयोजन किया जाता है। भगवती मानव कल्याण संगठन बस स्टैंड पर महा आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें सर्वप्रथम गुरुवर के जयकारे एवं मां के जयकारे लगाए गए क्रम का संचालन पप्पू सेन ने किया शंखनाद करते हुए साधना के विशिष्ट बीज मंत्रों का उच्चारण किया गया गुरु चालीसा एवं दुर्गा चालीसा पाठ का गायन किया तत्पश्चात स्तुति वंदना की गई तत्पश्चात गुरुवर श्री शक्तिपुत्र जी महाराज एवं माता आदिशक्ति जगत जननी जगदंबे मां के पावन चरणों की दिव्य आरती संपन्न हुई क्षमा याचना की गई तत्पश्चात समर्पण स्तुति करते हुए प्रकृति के मूल मंत्र मां और ओम का क्रमिक 5-5 बार उच्चारण किया गया तत्पश्चात 1 मिनट का ध्यान क्रम करते हुए गुरु मंत्र एवं शक्ति चेतना मंत्र का 5-5 बार उच्चारण किया गया जय घोष लगाए गए

संगठन के पदाधिकारियों ने भगवती मानव कल्याण संगठन की विचारधारा बतलाई तत्पश्चात भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पथरिया विधानसभा के प्रत्याशी कल्लन पटेल ने सभी से आग्रह किया है कि 7 जून को दमोह के तहसील ग्राउंड में बिशाल आमसभा होना जिसमें दमोह जिले की चारों विधानसभा से हजारों वाहनों से लगभग पचास हजार लोग आम सभा में सम्मिलित होंगे एवं हजारों लोग भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की सदस्यता लेंगे
इसलिए आप सभी सम्मिलित हो एवं अपने क्षेत्र में परिवर्तन लाएं अंत में महाआरती में आए हुए सभी लोगों का संगठन के सदस्यों द्वारा आभार व्यक्त किया गया


Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES