गुमशुदा की तलाश

नारायण कुशवाहा उम्र 59 साल निवासी कुंडलपुर के छोटे पुत्र भीकम( पप्पू कुशवाहा)करीब 1 माह से लापता है
सूचना देने वाले को बड़ा इनाम दिया जाएगा मोबाइल नंबर 7898514068
दमोह /पटेरा - गुमशुदा की तलाश जारी है सूचना देने वाले को बड़ा इनाम दिया जाएगा मैं नारायण पिता द्वारका प्रसाद कुशवाहा उम्र 59 साल निवासी कुंडलपुर थाना पटेरा जिला दमोह मध्य प्रदेश का निवासी हूं मेरे छोटे पुत्र भीकम( पप्पू कुशवाहा) जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है जो करीब 1 माह पहले घर से बिना बता कर निकल गया था और आज तक घर वापस नहीं आया जिसकी रिपोर्ट पटेरा थाना अंतर्गत दिनांक 15/04/2023 को दर्ज कराई गई है मैं सभी देशवासियों एवं क्षेत्रवासियों से विनम्र निवेदन है की मेरे पुत्र भीकम पप्पू कुशवाहा का अगर कहीं पता चलता है तो सूचित करें सूचित करने वाले भाई को बड़ा इनाम दिया जाएगा हमारा मोबाइल नंबर - 7898514068 इस पर संपर्क करें लड़के की हुलिया उम्र 30 साल ऊंचाई 5 फुट 6 इंच रंग गेहूँआ बदन सामान बदन पर पीले चौकड़िया रंग की शर्ट एवं काला पेंट पहने हुए आप सभी से निवेदन है कि लड़के का पता चलते ही आप सूचना कर हमें अनुग्रहित करें

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES