,तबेले को घसीटकर भागे लोग देखें वीडियो
मेरठ:
मेरठ में नगर निकाय चुनाव में पार्षद प्रत्याशी ने वोटिंग से पहले बिरयानी पार्टी दी। दावत बड़ी थी.. पूरे एरिया को बुलाया गया। लोग आए, तो बिरयानी की लूट मच गई। हालात यह रहे कि बिरयानी कम पड़ी, तो लोग देग घसीटकर भागने लगे। धक्का-मुक्की हुई। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बुधवार रात को बिरयानी पार्टी मेरठ में नौचंदी थाना क्षेत्र के वार्ड-80 में आयोजित हो रही थी। जहां यह पार्टी थी, वहां आसपास सपा की पार्षद प्रत्याशी हनीफा अंसारी पत्नी हाजी शाहिद अंसारी के पोस्टर लगे थे। हालांकि, पार्टी का आयोजन किसने किया था। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। पार्षद प्रत्याशी से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन, संपर्क नहीं हो सका।
फिलहाल, बिरयानी पार्टी में भरपूर बिरयानी बनवाई गई थी, ताकि कमी न हो। लेकिन, इतनी भीड़ पहुंच गई कि बिरयानी कम पड़ गई और खाने की लूट मच गई।
दूसरे मोहल्लों से भी आ गए लोग स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड-80 में बिरयानी की दावत है। यह खबर धीरे-धीरे आसपास के मोहल्लों, इलाकों में भी पहुंच गई। जैसे ही लोगों को बिरयानी बांटने की खबर मिली। आसपास के लोग भी पहुंच गए। यानी, जितने जितने लोगों के हिसाब से बिरयानी पकवाई थी। भीड़ ज्यादा पहुंचने से वो कम पड़ गई। ऐसे में वहां अफरा-तफरी मच गई।
खाई और पॉलिथिन में भरकर भी ले गए आसपास के लोगों ने बताया कि इलाके में ज्यादातर लोग पूरे परिवार के साथ बिरयानी खाने पहुंच गए। बिरयानी तैयार होने से पहले ही खाने वालों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। शुरुआत में लोगों ने बिरयानी खाई और पॉलिथिन में भरकर ले गए। यही वजह थी कि खाना कम पड़ गया।
तबेले पर टूट पड़े लोग
बिरयानी बांटने वालों ने जब भीड़ में अफरा-तफरी देखी तो हाथ खड़े कर दिए। वह एक तरफ हो गए। भीड़ को कुछ नहीं मिला तो बिरयानी का देखी तो हाथ खड़े कर दिए। वह एक तरफ हो गए। भीड़ को कुछ नहीं मिला तो बिरयानी का भगोना ही घसीटने लगे। छीनाझपटी मच गई। कुछ लोगों ने बिरयानी की लूटपाट की हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। नौचंदी थाना पुलिस के अनुसार मामला आचार संहिता उल्लंघन और शांतिभंग दोनों का है, इसलिए जांच कर जरूरी एक्शन भी लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें