इस वीडियो में स्कूटी पर युवक-युवती बैठे हैं..किसी चौराहे पर गाड़ियां रुकी है और अचानक ही दोनों युवक युवती स्कूटी पर ही नहाना शुरु कर देते हैं। दरअसल, युवती हाथ में एक बाल्टी और मग लेकर बैठी है और वो अपने और अपने साथी के ऊपर पानी डालने लगती है। इसके बाद स्कूटी चलने लगती है और चलती गाड़ी पर भी दोनों उसी तरह नहाते रहते हैं। इसे देखकर आसपास की गाड़ियों पर सवाल लोग भी आश्चर्यचकित रह जाते हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए @itaaamaadmi नाम के यूजर ने लिखा है कि ‘यह उल्हासनगर है, क्या मनोरंजन के नाम पर इस तरह की बकवास की अनुमति है? ये घटना व्यस्त उल्हासनगर सेक्टर-17 मुख्य सिग्नल पर हुआ। निवेदन है कि सार्वजनिक रूप से इस तरह की बकवा को रोकने के लिए ऐसी बातों पर कार्रवाई की जाए।’ कई लोग इस बात का समर्थन कर रहे हैं कि ऐसी हरकतों पर रोक लगनी चाहिए तो कई इसपर मजे भी ले रहे हैं। एक ने लिखा है ‘इतनी गर्मी है, नहाना तो बनता है’ तो दूसरा लिख रहा है ‘इस तरह से नहाना तो शायद कोई कानून का उल्लंघन नहीं है पर लड़की बिना हेलमेट के स्कूटर पर बैठी हुई है इसका चालान तो बनता है।’ बहरहाल, ये बात तो साफ है कि स्कूटी पर बैठकर सड़क पर नहाना सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है और अब इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक टिप्पणी भेजें