सागर, 18 मई 2023
सागर से कानपुर बनने वाली फोरलाइन सड़क में आ रहे अतिक्रमण को आज हटाने की कार्रवाई की गई। अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया ने बताया कि सागर-कानपुर फोरलाइन सड़क निर्माण में कर्रापुर नगर परिषद तीन मुख्य सड़क के दोनों तरफ पक्के-कच्चे मकानों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है जिससे सड़क निर्माण का कार्य सिद्धि से किया जा सके।
नगर परिषद कर्रापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। जिसमें लोगों को पूर्व से नोटिस जारी किये गए। मंदिर के लिए जमीन का निर्धारण किया गया। टीम में अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया के साथ नायब तहसीलदार परसोदिया, राजस्व निरीक्षक पुलिस की टीम, नगर परिषद कर्रापुर की टीम और राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम उपस्थित थी।
एक टिप्पणी भेजें