//संवाददाता महेंद्र अहिरवार//

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा पलेरा थाना अंतर्गत अवैध 96 किलोग्राम गांजा, एक ट्रैक्टर ट्रॉली कुल मशरूका लगभग 21,00,000 रुपए का जप्त



पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी ने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलेरा निरीक्षक त्रिवेन्द्र त्रिवेदी को सूचना प्राप्त हुई की एक ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध गांजा परिवहन कर ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक/कार्यवाही हेतु तत्काल निरीक्षक त्रिवेंद्र त्रिवेदी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रवाना किया गया जहां उक्त पुलिस टीम के द्वारा पलेरा थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के आगे पंचायत भवन के सामने ग्राम बेला के पास  एक बिना नंबर के महिंद्रा ट्रैक्टर को रोका जिस पर ड्राइवर के अतिरिक्त दो अन्य व्यक्ति बैठे थे जो पुलिस को देख कर ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ लिया। ट्रैक्टर चेक करने पर पाया गया ट्रैक्टर में 3 बोरियां रखी हुई थी जिन्हें समक्ष गवाह चेक किया गया  बोरियों में गांजा पाया गया जिस के संबंध में उक्त तीनों व्यक्तियों से  गांजा परिवहन करने के संबंध में कागजात पूछे गए तो उनके पास इससे संबंधित कागजात नहीं पाए गए। उक्त गांजे का वजन  96 किलोग्राम कीमती करीबन 14,40,000 रुपए पाया गया, जो जप्त किया गया साथ ही एक महिंद्रा ट्रैक्टर बिना नंबर का ट्राली सहित कीमती करीबन 5,30,000 रुपए तथा तीन मोबाइल जप्त किए गए कुल मशरूका लगभग ₹21,00,000 का जप्त किया गया।
उक्त व्यक्तियों से उनका नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम अखिलेश राय पिता लक्ष्मी राय  दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम पप्पू राय पुत्र लक्ष्मी राय तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम सत्येंद्र यादव पुत्र देवेंद्र यादव सभी निवासी ग्राम आलमपुरा थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ बताया जिन्हे थाना पलेरा में अपराध क्रमांक 169/23  स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8 एवं 20 के तहत कायम कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अजय सिंह यादव, सहायक उपनिरीक्षक सतीश चंद्र त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक लीलाधर, आरक्षक आशुतोष तिवारी, आरक्षक संजय राजपूत, आरक्षक गोविंद, आरक्षक अरविंद यादव, आरक्षक राजू चढ़ार एवं एनआरएस साकेत राजपूत, प्रभु सेन, एनआरएस हेमंत, एनआरएस हरिओम, रामपाल,  का सराहनीय कार्य रहा उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES