बेवफा पत्नी की हैरान करने वाली वारदात , 6 बच्चो की मां ने प्रेमी के लिए  पति को सुलाया मौत की नींद
 

गोपालगंज के श्रीपुर ओपी के लाढ़पुर गांव में हुए चर्चित मछली व्यवसायी ईश मोहम्मद मियां की गोली मारकर हत्या का एसआइटी ने सनसनीखेज खुलासा किया है. एसआइटी के खुलासे में बेवफा पत्नी की हैरान करने वाली वारदात सामने आयी है. प्रेमी की हवस में हैवान बनी बीवी ने पति के पैसे से ही कांट्रैक्ट किलरों को 50 हजार रुपए में हायर कर हत्या करा दी. एसआइटी ने हत्या में शामिल दोनों कांट्रैक्टर किलरों के साथ आरोपी प्रेमी और कातिल महिला को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में महिला का प्रेमी बथुआ बाजार का नौसाद आलम, कांट्रैक्ट किलर बालेपुर गांव का मंसूर आलम, कंठी बथुआ का परवेज अंसारी और मृतक की पत्नी नूरजहां खातुन शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किये गये एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक गोली का खोखा, पांच मोबाइल और एक बाइक बरामद किया गया है. एसआइटी की पूछताछ में महिला ने अपने पति की हत्या कराने की बात कबूल की है

पति के पैसे से ही प्रेमी के माध्यम से कांट्रैक्ट किलरों को 50 हजार रुपए में हायर कर हत्या करा दी. बीते 22 मई की भोरे में हुई हत्या के बाद हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआइटी बनी.एसआइटी ने हत्या की तफ्तीश शुरू करते हुए मृतक की पत्नी की मोबाइल का कॉल सीडीआर निकाला, जिसके बाद हत्या की कहानी का परत-दर-परत खुलासा होने लगा. एक-एक कर चार अपराधियों को एसआइटी ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं हथियार बेचने वाले अपराधी संदीप शर्मा की तलाश में छापेमारी चल रही है. एसपी ने इस खुलासे के बाद एसआइटी में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस मुख्यालय को अनुशंसा की है. एसआइटी की जांच में सामने आया कि मृतक मछली व्यवसायी ईश मोहम्मद मियां छह बच्चों का पिता बनने के बाद घर की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए कमाने विदेश चला गया.

पति के विदेश जाते ही पत्नी तनहाई में जीने लगी और उसके बाद उसकी मुलाकात बथुआ बाजार के नौसाद आलम से हो गयी. नौसाद को नूरजहां घर बुलाने लगी और उसे अवैध संबंध बनाने लगी. इधर, पति के घर पहुंचते ही इसकी भनक लगी. जिसके बाद वह विरोध करने लगा. अवैध संबंध का विरोध पति की मौत का कारण बन गया और पत्नी ने प्रेमी से मिलकर हत्या करा दी.

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES