* *जिम्मेदार कर रहे हैं अनदेखी* 
* *ब्रिज पर सर्विस लाइन न होना बना हादसों का सबक, दो की मौत* 

 * *शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार, गांव में पसरा मातम* 

 
 *रजवांस।* झांसी सागर फोरलाइन सड़क नेशनल हाईवे 44 पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। सड़क अथॉरिटी की लापरवाही से प्राय हर रोज बेकसूर काल के गाल में समा रहे हैं। निर्माण एजेंसी द्वारा कई जगह खामियां छोड़ दी है। हाईवे से लगे नगर ग्रामो, बस्तियों के लिए सर्विस रोड नहीं बनाई जिस कारण लोग गलत साइड से प्रवेश, अवैध कट से प्रवेश कर रहे हैं। जिस कारण हादसे घाटित हो रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहे हैं, बड़ी खामियाँ लंबे समय से सामने आ रही हैं।

वही सोमवार क़ो फिर हाइवे पर सड़क हादसा हो गया हैं, जिसमें बाइक सवार दो की मौत हो गई हैं। हादसे का कारण अबैध रूप से बने कट होना बताई गई हैं।

हादसा सागर जिले के बांदरी थाना के रजवांस चौकी के अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास बनी पुलिया का हैं। जिसमें ट्रक ने बाइक सवार क़ो टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार सुरेश बंसल लगभग 55 वर्ष, बहू वंदना बंसल लगभग 25 वर्ष रास्ते में ले जाते समय मौत हो गई हैं, बाइक चालक पुत्र हेमराज बंसल, मासूम बच्ची बंशिका बंसल निवासी मड़िया पराश्री क़ो मामूली चोटे आई हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल सभी शादी समारोह में शामिल होने के लिए परसोंन जा रहे थे। बाइक सवार अबैध तरीके से बने क्रॉसिंग कट से मुडे तभी तेज रफ़्तार ट्रक DL 1 LX 8081 बाइक क्रमांक MP 15 MJ 8455 की जोड़दार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार की गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। जिसमें ट्रक चालक ट्रक छोड़ मौक़े से फरार हो गये हैं।

 वही पुलिस चौकी प्रभारी आनंद राय आरक्षक राजकुमार पालिया ने घायल को गंभीर देख मानवता का परिचय देते हुए खुद के पैसे से प्राइवेट वाहन से उपचार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालथोन भेजा गया था। जहां ससुर और बहू क़ो गंभीर हालत में जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया हैं, लेकिन रास्ते में ही बहू वंदना और ससुर सुरेश बंसल की मौत हो गई थी जिसमें पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव क़ो परिजनों क़ो सौंप दिया। 

 फोरलाइन सड़क से रजवांस नगर में प्रवेश करने के लिए लोग गलत साइड से जाने को मजबूर है। यहां पहले भी कई ऐसी दुर्घटना घटित हो चुकी है, परंतु सड़क अथॉरिटी हादसों पर गौर नहीं कर रहा हैं।

 यहां उल्लेखनीय है बर्षो पहले के सड़क अधिकारियों ने सड़क ब्रिज, ब्रिज बना दिया हैं , पर ब्रिज से क़स्बा सहित अन्य गांवों को जोड़ने वाली सर्विस लाइन नहीं बनाई गई। रजवांस के ब्रिज के दोनों और सर्विस लाइन नहीं बनाई गई है, रजवास यदि माल्थोन की ओर जाना है तो ग्रंट वाहन मुड़ना पड़ता हैं। रजवांस से ग्रंट की दुरी करीब दो किलोमीटर हैं। दो किलोमीटर तक वाहन चालकों को लम्बा चक्कर लगा कर जाना से जाना पड़ता है। इसी तरह यदि सागर की ओर से कोई वाहन चालक रजवास आता है तो अरे फोन लाइन की प्रेमपुरा गांव से मूड कर आना पड़ता है। रजवांस नगर से प्रेमपुरा की दूरी लगभग दो किलोमीटर दुरी पर हैं। इसी प्रकार रहे राहगीर और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। और अबैध कट से प्रवेश करने क़ो मजबूर होना पड़ता हैं।
जरुआ खेड़ा से जितेंद्र यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES