मथुरा-वृंदावन तीर्थयात्रियों का चयन लाटरी प्रकिया से 30 मई को

सागर, 29 मई 2023
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत सागर जिले के वृद्व तीर्थ यात्रियों को 22 जून को नियमित विमान सेवा से मथुरा-वृंदावन की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। शासन द्वारा सागर जिले से 32 तीर्थ यात्रियों का कोटा निर्धारित किया गया है। निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त होने से 30 मई को दोपहर एक बजे एन.आई.सी. (राष्ट्रीय विज्ञान सूचना केन्द्र) सागर में तीर्थ यात्रियों का चयन लाटरी प्रकिया से किया जाएगा।
कलेक्टर दीपक आर्य ने इस संबंध में जिले मंत्रीगण, सांसद, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष से लाटरी के समय उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES