सचिव ने लगाया गज़ब दीमक 
 एक पीएम आवास में 3 घरों की फोटो लगाकर कर दिया पूर्ण

अनूपपुर
पीएम आवास योजना में एक घर के निर्माण में तीन नवनिर्मित घर का फोटो अपलोड एक आवास को जिओ टैग करके घर को पूर्ण दिखा दिया गया है आवास योजना पंचायत सचिव शिवचरण पटेल पंचायत कांसा के ऊपर आरोप लगा है कि प्लीन्थ बीम, छत व कालम तीन अलग-अलग घरों की फ़ोटो लगाकर यह फर्जीवाड़ा कर कारनामा किया गया हैं इस ममामले में रोजगार सहायक शक्ति देवी पटेल ने सीईओ जनपद पंचायत जैतहरी को पत्र लिखकर शिकायत की हैं कि मेरे अलावा किसी अन्य के द्वारा ग्राम पंचायत कांसा में निर्माणाधीन पी.एम. आवासों का फोटो जियो टैगिंग फर्जी तौर पर की जा रही है शिकायत के द्वारा बताया गया कि सियाराम चौधरी एवं शिवशंकर कोल दोनों निवासी ग्राम कांसा का पी.एम. आवास निर्माण कार्य चल रहा है। हितग्राही सियाराम चौधरी का आवास कार्य प्लींथ लेवल पर है, और दूसरा हितग्राही शिवशंकर कोल का आवास कार्य छत लेवल पर है। दोनों हितग्राहियों के निमार्णाधीन आवासों का फोटो जियो टैगिंग किसी अन्य के द्वारा पूर्ण निर्मित अन्य मकानों का फोटो खींचकर इन दोनों अपूर्ण आवास के हितग्राहियों के नाम पर पूर्णता आवास की फोटो जियो टैगिंग कर दी गई है। यह कृत्य किसके द्वारा की जा रही है जांच कराया जाकर संबंधित व्यक्तियों पर दण्डात्मक कार्यवाही होना आवश्यक है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो आने वाले दिन में मुझ रोजगार सहायक के ऊपर यह फर्जी कार्य करने का आरोप लग सकता है। शिकायत आवेदन पत्र पर गंभीरता से जांच कराते हुए संबंधित व्यक्ति के पासवर्ड को तत्काल शून्य कर दण्डात्मक कार्यवाही किया जाए।
रिर्पोट - अमित कुमार यादव 

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES