बुंदेलखंड मेडिकल कालेज को मिली बड़ी सौगात एमबीबीएस सीटें  बड़कर हुई 250
बुंदेलखंड मेडिकल कालेज की एमबीबीएस सीटें 250 किए जाने पर
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
सागर, 04 मई 2023  
     नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें बढ़ा कर 250 किए जाने व इसके लिए 200.31 करोड़ रुपए आवंटित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि आज संपन्न हुई केबिनेट की बैठक में सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस सीटें 100 से बढ़ाकर 250 करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई।
     मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि चिकित्सा सुविधाएं और चिकित्सकों की संख्या बढ़ाए जाने के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के संकल्प को मूर्तरूप देते हुए सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम की सीटें बढ़ाए जाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने धनराशि की स्वीकृति दी है। इससे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा के साथ चिकित्सा सुविधाओं का भी उन्नयन हो सकेगा।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES