चौरसिया समाज के सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन में शामिल हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह
सागर 28 म ई 2023
पंतनगर वार्ड स्थित मां महलवार देवी मंदिर प्रांगण में आडिटोरियम निर्माण के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। चौरसिया समाज के सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अगले वर्ष का यह आयोजन इसी जगह नवनिर्मित आडिटोरियम से संपन्न होगा।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आपके इस कार्यक्रम का पंडाल आंधी तूफान में गिर गया लेकिन ईश्वर की बड़ी कृपा है कि कोई हानि नहीं हुई। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मां महलवार देवी सिद्ध स्थान है और यहां लगातार बड़े सामाजिक आयोजन होते रहते हैं। इसलिए यहां पंडाल और डोम की समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए 1 करोड़ की लागत से आडिटोरियम निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे यहां पूर्व में भी भवन, हाल निर्माण के लिए राशि आवंटित करते रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि चौरसिया समाज ने मौजूदा सरकार का साथ दिया है और मध्य प्रदेश सरकार भी चौरसिया समाज के कल्याण के लिए लगातार काम करती रही है।
एक टिप्पणी भेजें