सागर में 10 करोड़ से बन है लव-कुश मंदिर-धर्मशाला CM शिवराज सिंह को ऐलान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान करो है कि सागर में लवकुश मंदिर और धर्मशाला निर्माण के लाने 10 करोड़ रुपए खर्च करे जेहे। संगे ही, मेडिकल कॉलेज में 5 प्रतिशत सीटें सरकारी स्कूलों के बच्चों के लाने रिजर्व रेहे। इन सीटाें पे सरकारी स्कूल के बच्चों खो एडमिशन मिल है।
मुख्यमंत्री रविवार खो पीटीसी ग्राउंड में आयोजित कुशवाहा समाज के सम्मेलन में शामिल होबे सागर आए हैं।। मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 12.35 बजे भोपाल से हैलीकॉप्टर से रवाना होके दोपहर 1.20 बजे सागर के पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड पे पहुंचे। रास्ते में पिपंलापुरे मार्ग पे ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों खो मुआवजा राशि दिलाय जाबे और लाड़ली बहना योजना लागू करबे पे जिला की लाड़ली बहनो ने उनको स्वागत करो। इके बाद सीएम ने पीटीसी ग्राउंड पहुंचके कुशवाहा समाज के संभागीय सम्मेलन व सम्मान समारोह खो संबोधित करो।
सम्मेलन में मुख्यमंत्री सागर जिला के लाने 865.91 करोड़ की 3 नल जल योजनाओं को भूमिपूजन भी कर गय। तीनों नल जल योजना से 520 ग्रामों में पाइप लाइन बिछाके घर-घर पानी पहुंचाव जेहे। इमें 202.99 करोड़ की सानौधा-मढ़िया जलप्रदाय योजना शामिल है। जिके पुरो होबे से 77 ग्राम लाभान्वित हुईए। सानौधा-बंडा जल प्रदाय से 56 गांव खो लाभ मिल है। इ प्रकार तीसरी 496.25 करोड़ की देवरी-केसली जल प्रदाय योजना से क्षेत्र के 387 गांवों खो लाभ मिल है। कार्यक्रम के बाद सीएम चौहान दोपहर 3 बजे सागर के प्राथमिक कृषि शाखा सहकारी समिति केरबना, चनाटोरिया (सागर-गढ़ाकोटा रोड) में ब्याज माफी योजना के कार्यक्रम में शामिल भय। जहां उनने मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना 2023 को शुभारंभ करके दो किसानों के व्याज माफ करके योजना खो चालू कर दओ।
एक टिप्पणी भेजें