10 साल से फरार हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक की तलाश
भगवाँ / भगवांं थाना पुलिस ने जिले के एसपी के निर्देशन और एसडीओपी के मार्गदर्शन में 10 साल से फरार एक हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने हत्यारोपी को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया है।
बड़ामलहरा पुलिस अनुविभाग के भगवांं थाना प्रभारी रूपनारायण पटैरिया ने जानकारी में बताया कि जिले के एसपी अमित सांघी के निर्देशन में और बड़ामलहरा एसडीओपी शशांक जैन के मार्गदर्शन में धरमपुरा गांव निवासी आरोपी मुन्ना राजपूत को पुलिस ने बक्स्वाहा के नजदीक स्थित चाची सेमरा गांव से बंदी बनाया है तथा हत्या में प्रयुक्त लोहे की राड भी पुलिस ने जप्त की है। वर्ष 2013 में 24 अक्टूबर को संतोष राजपूत नामक शख्स की हल्ले राजपूत और मुन्ना राजपूत ने खेत पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से हत्यारोपी फरार थे। पुलिस ने एक हत्यारोपी को बंदी बना लिया है जबकि एक हत्यारोपी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से दूर है जिसकी पुलिस को तलाश है। यदि जानकारों की बातों पर यकीन करें तो पुलिस रिकॉर्ड में फरार आरोपी हरियाणा की एक जेल में कैद है जिसे अदालत के जरिए पुलिस रिमांड पर लाने की तैयारी कर रही है। छतरपुर एसपी ने दोनों हत्यारोपियों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया था। फरार हत्यारोपी को भगवांं थाना प्रभारी रूपनारायण पटैरिया ने मातहत पुलिस बल की मदद से बंदी बनाया है।
एक टिप्पणी भेजें