//  संवाददाता मनीष लोधी//

मडदेवरा सरकारी राशन दुकान के सेल्समैन ने 2 माह का राशन कर दिया गायब

मडदेवरा 
छतरपुर जिले के बक्सवाहा ब्लॉक में आने वाले ग्राम मडदेवरा गांव की सरकारी राशन दुकान का राशन सेल्समैन एवं कर्मचारी द्वारा 2 माह का गायब कर दिया गया जिसमें बता दें कि ग्रामीणों द्वारा जानकारी के अनुसार मार्च अप्रैल मई 3 माह से सही तरीके से राशन नहीं मिल रहा वही मार्च  माह का राशन सीधा सेल्समैन द्वारा ठिकाना लगा दिया गया जिसमें सेल्समैन से पूछने पर बोला गया है कि सभी सरकारी राशन दुकान की हड़ताल चलने के कारण राशन नहीं दिया जा रहा मगर वही ग्रामीण बोलते हैं कि सेल्समैन स्वरूप आदिवासी द्वारा मार्च माह का राशन ठिकाने लगा दिया गया है
 जिसमें सेल्समैन एवं ऑपरेटर और सभी कर्मचारी की मिलीभगत से रोशन को लापता करके मार्केट में बेच दिया गया है वहीं कहीं जाए तो सरकार के आदेश अनुसार गरीब जनता को रोशन देने के लिए सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है उन्हें योजनाओं पर कर्मचारियों द्वारा पानी फिर आ जा रहा है और जनता को गुमराह करके पूरा राशन मार्केट में बेच दिया जाता है जिसमें गांव के लोगों ने कई बार संतोष साहू एवं रविंद्र साहू के पिकअप द्वारा रोशन  को मार्केट जाते हुए देखा है और बता दें कि यह मामला मडदेवरा सरकारी राशन दुकान का पहली बार का नहीं है ऐसा मामला साल में दो तीन बार हो चुका है, 

सेल्समैन स्वरूप आदिवासी ऑपरेटर भागीरथ साहू  समिति प्रबंधक धनीराम पटेरिया एवं सभी कर्मचारी मिलजुल कर राशन को ठिकाने लगा देते हैं, 


Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES