आगनवाड़ी में पोषण पखवाड़ा मनाया मोटे अनाज की पोषण प्रदर्शनी लगाई,
रिर्पोट अभिषेक राजपूत 


राहतगढ़ के वार्ड नंबर 8 आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़े के दूसरे दिन मोटे अनाज की पोषण प्रदर्शनी लगाकर गर्भवती एवं छत्र माताए किशोरी-बालिकाए एवं 0 से 6 साल तक के बच्चो में समग्र रूप से पोषण स्तर में सुधार ' लाने पोषण पखवाड़ा 17 अप्रैल से 2 मई तक मनाया जाएगा मंगलवार को मोटे अनाज की पोषण प्रदर्शनी में मोटा अनाज डवार, खाना वाजरा, कोदो, कुटठी सहित अन्य सब्जियों द्वारा ' उपस्थित हितग्राही को इसका महत्व बताया इससे होने वाले लाभ भी बताए, कार्यक्रम में, अगनवाड़ी कार्यकर्ता, रमाकोरी, कमलेश पंथी. सुरभि कोरी अन्य महिलाएं उपस्थित रही,

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES