जमीनी विवाद में,दंपती ने जहर पीकर की आत्महत्या कोशिश 
 मेनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम उबदी में गुरुवार रात एक दंपती ने कीटनाशक (जहर) पीकर आत्महत्या करने के प्रयास किया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दंपती की हालत बिगडऩे पर उन्हें इंदौर रेफर किया गया। जमीन विवाद के चलते यह आत्मघाती कदम उठाने की बात कही जा रही है। पुलिस जांच में जुटी है।

अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी अनुसार जितेंद्र भालसे और उनकी पत्नी रीना भालसे को गुरुवार देर रात बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया।

कोई जहरीला पदार्थ खाने से उनकी तबीयत बिगडऩे की बात स्वजन ने बताई। भाई दिनेश ने बताया कि उबदी गांव के महिमाराम, विनोद, गोकुल आदि से जमीन को लेकर जितेंद्र की कहासुनी हुई। इन लोगों पर दिनेश को धमकाने का आरोप भी है।
भालसे के ही रिश्तेदार और पंचायत कोई भवन बनाना चाहती है। विवाद के चलते दंपती ने सुसाइड का प्रयास किया। मेनगांव थाना प्रभारी दिनेश कुशवाह ने बताया पुलिस की जांच में ही आत्महत्या के प्रयास के कारणों का खुलासा होगा।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES