भगवांं पुलिस की कार्रवाई में दो डीजल पंप चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट ब्रजेश सेन 

घुवारा /तीन रोज पूर्व हुई डीजल पंप की चोरी के इल्जाम में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त तीनों चोरों के कब्जे से पुलिस ने दो डीजल पंप भी बरामद कर लिये है। चोरी की उक्त वारदात 17 अप्रैल को भगवांं पुलिस थाना इलाके में हुई थी। भगवांं थाना प्रभारी रूपनारायण पटैरिया ने जानकारी में बताया कि जिले के एसपी अमित सांघी और बड़ामलहरा एसडीओपी शशांक जैन के निर्देशन में खैरी गांव निवासी संदेही कृष्णपाल उर्फ केपी सिंह पिता बाबूराजा परमार उम्र 32 से सघन पूछताछ की लेकिन आरोपी सही बात बताने से इंकार करता रहा। जब पुलिस ने सख्त रुख अपनाकर पूछताछ की तो आरोपी टूट गया और डीजल पंप चोरी करना कबूल कर लिया। तथा उसने यह भी कबूल किया कि अपने दो साथियों राजदीप सिंह पिता मोहन सिंह परमार उम्र 23 वर्ष रामपाल सिंह पिता विश्वनाथ सिंह परमार उम्र 35 वर्ष निवासीगण खेरी के साथ मिलकर दोनों डीजल पंप चोरी करके खेत के पास नाले में छुपा कर रखे थे। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी के दोनों डीजल पंप बरामद भी कर लिये है। गौरतलब है कि 17 अप्रैल की रात हिलगन गांव निवासी पचुआ पिता दलपत अहिरवार ने उसके कुए पर रखें तो डीजल पंप चोरी करने की रिपोर्ट 19 अप्रैल को भगवांं पुलिस थाने में दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 97/23 धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। उक्त तीनों आरोपियोंं को पुलिस ने बड़ा मलहरा न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालयीन आदेश पर कृष्णपाल उर्फ केपी सिंह को न्यायालयीन आदेश पर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है जबकि उक्त दो आरोपियों राजदीप सिंह और मोहन सिंह को जमानत पर रिहा कर दिया है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES