कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने नौरादेही वनमंडल सागर के देवरी ब्लाक अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में विस्थापन किए जाने वाले ग्राम भर्रई एवं छिगौड़ा और रहली ब्लाक अंतर्गत गा्रम देवलपानी, बोमा (वनगा्रम) बोमा (राजस्व ग्राम), ग्राम मानेगांव (वनगा्रम) एवं मानेगावं (राजस्व ग्राम) के विस्थापन की कार्यवाही हेतु जिला स्तरीय समिति गठित की है।
       समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर और सदस्य सचिव वन मंडल अधिकारी नौरादेही (वन्य प्राणी) वनमंडल होंगे। समिति के अन्य सदस्यों में जिला पंचायत के सीईओ, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, सामजिक कल्याण अधिकारी, संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, उप संचालक कृषि, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग शामिल है। उक्त समिति विस्थापित किए जा रहे ग्राम हेतु अपने सुझाव/अनुशंसा एवं आवश्यक कार्य निर्धारण कर सकेगी

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES