गौरझामर, मंगलवार को करीब 35 वर्षीय एक युवक का क्षत-विक्षत शव गौरझामर के पास नीम घाटी पर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 सड़क किनारे बनी नाली में पड़ा हुआ पुलिस को मिला है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना गौरझामर के अंतर्गत समीपस्थ ग्राम सिमरिया के पास नीम घाटी राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सड़क किनारे बनी पक्की नाली में एक अज्ञात युवक की दो तीन दिन पुरानी लाश पड़ी होने की सूचना वहां तैनात वन कर्मी के द्वारा मिलने पर थाना प्रभारी बृजमोहन कुशवाहा अपने स्टाफ के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे घटनास्थल पर एक 30-35 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश सड़क किनारे बनी पक्की नाली में पड़ी हुई थी। अज्ञात युवक की लाश पर हल्की गुलाबी रंग की शर्ट ग्रे कलर का लोवर तथा दाएं हाथ पर रामबहादुर बसंती एवं बाएं हाथ पर मोर का गोदना गोदा हुआ पाया गया। पुलिस ने पंचनामा एवं एफएसएल टीम की कार्यवाही उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु देवरी भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी।
नाली में अज्ञात यूवक का शव मिलने से फैली सनसनी
एक टिप्पणी भेजें