रिपोर्ट मनीष लोधी
बृद्ध ने अज्ञात कारण के चलते लगाई फ़ाँसी बड़ामलहरा में हुआ पोस्टमार्टम 

लोकेशन भगवाँ

।। भगवाँ ।। पुलिस अनुभाग के ग्राम नयाखेरा में साठ वर्षीय बृद्ध ने अज्ञात कारण के चलते बेर के पेड़ पर फ़ाँसी से लटक कर आत्महत्या कर ली । म्रतक के नाती बालकिशुन लोधी द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक उसके दादा मोहन लाल लोधी साठ वर्षीय निवासी नयाखेरा ने सुबह अज्ञात कारण के चलते टरेठे वाले कुँवा के पास लगे बेर के पेड़ पर रस्सी से फ़ाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।घटना की जानकारी लगते ही परिजनो ने सूचना थाना पुलिस को दी । पुलिस ने मर्ग कायमी के साथ घटनास्थल का मौका पंचनामा बनाकर शव को पेड़ से उतारकर बड़ामलहरा में पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजनों को सौंप मामले की तहकीकात प्रारंभ की ।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES