*पुलिस ने शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील।*
*घुवारा*=शुक्रवार को नगर घुवारा के पुलिस उपथाना परिसर में शाम 5:30 बजे से शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रमुखरूप से भगवां पुलिस थाना प्रभारी आर.एन.पटैरिया, घुवारा पुलिस उपथाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार,
ने बैठक को सम्बोधित करते हुए नजदीकी आ रहे हिन्दू मुस्लिम त्यौहारों पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में रायशुमारी कर जानकारी प्राप्त की तत्पश्चात शासन के दिशा निर्देशों एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन अनुसार बैठक में उपस्थित सभी लोगों से पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि आगामी एवं नजदीकी आ रहे त्यौहार जैसे ईद उल फितर,
परशुराम जयंती,अक्षय तृतीया,और बुध पूर्णमा जैसे त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके मनाएं एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पहले की भांति शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग करें।इस मौके पर बैठक में भगवां थाना प्रभारी आर.एन.पटैरिया, उपथाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, राजस्व निरीक्षक राजेश रावत,नगर परिषद अध्यक्ष गुड्डी जाहर सिंह, सासंद प्रतिनिधी टीकाराम लोधी, मंडल अध्यक्ष पहलवान सिंह,जगन कुशवाहा,इदरीश खां,राकेश कुमार,रमाकांत कुसम्यां,मनीष सम्राट,किशन पटेल,ब्रजेश सेन,लकी जोशी,रवि राय,देशराज भास्कर,
परमलाल बाबू के अलावा नगर व क्षेत्र के हिंदू,मुस्लिम, समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें