पुलिस ने बेजुबान पक्षियों के लिए पेड़ों पर टांगे सकोरे
घुवारा भगवाँ/ भीषण गर्मी के चलते बेजुबान पक्षियों को हर संभव पीने के लिए पानी मुहैया हो सके इसके लिए जिले के एसपी अमित सांघी द्वारा की गई प्यासी पक्षियों के लिए सकोरे टांगने की पहल से प्रेरित होकर विभिन्न पुलिस थानों में भी सकोरे टांगे जाने लगे हैं। शनिवार को बड़ामलहरा पुलिस अनुविभाग के भगवांं पुलिस थाना परिसर में लगे विभिन्न पेड़ों पर थाना प्रभारी रूपनारायण पटैरिया ने बेजुबान प्यासे पक्षियों के लिए पानी से भरे सकोरे टांगने का कार्य शुरू किया है। थाना प्रभारी रूपनारायण पटेरिया ने बताया कि जब जिले के एसपी बेजुबान पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हेतु सकोरे टांग सकते हैं तो फिर उनका मात्रक अमला क्यों नहीं। उन्हीं से प्रेरित होकर उन्होंने थाना परिसर में लगे पेड़ों में दर्जनभर से अधिक सकोरे बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए टांगे हैं।
एक टिप्पणी भेजें