पोखरिया सरकार सड़वा हनुमान मंदिर मैं पाल समाज द्वारा आयोजित भागवत कथा प्रारंभ

पोखरिया सरकार सड़वा हनुमान मंदिर मैं पाल समाज द्वारा आयोजित भागवत कथा प्रारंभ
कलश यात्रा में महिलाओं का रहा अधिक योगदान
बड़ा मलहरा
बड़ा मलहरा से 10 किलोमीटर दूर प्राचीन मंदिर पंचमुखी हनुमान जी पोखरिया सरकार आश्रम में 20 अप्रैल से भागवत कथा प्रारंभ हो गई है 18 ग्रामों के पाल समाज यहां पर भागवत कथा का आयोजन कर रहैहै भागवत कथा के प्रवक्ता पूज्य रामानुजाचार्य महाराज अपने मुखारविंद से संगीतमय कथा सुना रहे
पहले दिन यहां पर पाल समाज की महिलाओं ने भगवा रंग का परिधान पहनकर सर पर कलश रखकर कलश यात्रा निकाली आश्रम के पूरे परिसर की परिक्रमा करते हुए गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई महाराज श्री घोड़े पर विराजमान थे मुख्य श्रोता भागवत जी को सिर पर रखे हुए परिक्रमा कर रहे थे वही महिलाएं
 कलश रखकर चल रही थी पुरुष भजन-कीर्तन गा रहे थे युवा साथी नृत्य करते हुए परिक्रमा कर रहे थे 18 गांव की पाल समाज ने यहां पर जंगल में मंगल कर दिया पाल समाज के माते हरदास पाल सेंधवा एवं फददा पाल मुखिया रामपुरा ने बताया की सभी ग्रामों की पाल समाज यहां पर कलश यात्रा में शामिल हुई है अब रोजाना ही कथावाचक रामानुजाचार्य की भागवत संगीतमय कथा सुनेगी

रिपोर्टर नीरज चौबे

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES