//संवाददाता मनीष लोधी//
बक्सवाहा
किसान और युवाओं के नेतृत्व में गेहूं के समर्थन मूल्य को बढ़ाने के लिए तहसीलदार के माध्यम से लिखित ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया
युवा किसान नेता आशिक मंसूरी बकस्वाहा ने कहा कि किसानों को 3 हजार रू प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य दिया जाए
बकस्वाहा ब्लॉक के क्षेत्रों से आए किसान और युवाओं की है मुख्य मांग रही कि गेहूं का समर्थन मूल्य सरकार के द्वारा बढ़ाया जाए जाए और बक्सवाहा में कृषि उपज मंडी चालू की जाए इसी मांग को लेकर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को लिखित ज्ञापन सौंपा
ताकि वहां पर गेहूं की फसल समर्थन मूल्य पर भरी जाए और क्षेत्र के सभी कृषि उपार्जन केंद्र चालू किए जाएं और खरीदी शुरू की जाए इसी मांग को लेकर किसान और युवाओं ने रैली निकालकर आक्रोशित किसानों ने कहा हमारी फसल का समर्थन मूल्य नहीं मिला तो यह सरकार का सौतेला व्यवहार होगा
युवा किसान नेता आशिक मंसूरी ने बताया कि 2 माह पूर्व किसानों ने स्वयं के खाने के लिए 28 रू और 29 रू प्रति किलो बाजार से लिया था लेकिन वही फसल जब हमारे खेतों से आई तो बाजार में 17 रू किलो बिक रही है और सरकार 2100 रू कुंतल खरीद रही है यह किसानों के लिए उचित नहीं है क्योंकि जो सरकार किसानों की आय दुगनी करने की बात करती है और किसानों का बताना है कि लागत अधिक लग चुकी है फसलों में उसके हिसाब से हमारी गेहूं की फसल को खरीदा उचित मूल्य पर खरीदा जाए ₹3000 प्रति क्विंटल महंगाई चरम पर है जब हर चीज की महंगाई है तो फिर किसान का अनाज क्यों नहीं बिक रहा समर्थन मूल्य पर कहीं ना कहीं सरकार के ऊपर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है
ज्ञापन और आंदोलन कार्यक्रम मौजूद रहे किसान युवा नेता आशिक मंसूरी बकस्वाहा, नरेंद्र लोधी, राकेश राहुल अमित प्रजापति रामदास साहू रोहित राजेश नंदराम खेलन देवेंद्र रोशन रंजीत शुभम भैयालाल अंकित सुजीत कैलाश नकल बीरू महाराज रामखेलावन अखिलेश गोपाल सुरेंद्र परसोत्तम मनीष अनिकेत जसवंत धर्मेंद्र गोविंद राममिलन कमलेश तरवर लोधी भैयालाल राजेंद्र भूपत करी नीलेश विनोद नीरज प्रताप अकील आदि सैकड़ों किसान और युवा रहे मौजूद
एक टिप्पणी भेजें