हटा /हिनौता - ग्राम हिनौता कला में सप्त दिवसीय कथा का आयोजन 14 अप्रैल से हो रहा है जिसकी भव्य कलश यात्रा ग्राम के सभी मंदिर एवं चौराहों से निकाली गई कलश यात्रा चंडी जी मंदिर से शुरू होकर बस स्टैंड नया बाजार पुराना बाजार हनुमान मंदिर तिवारी तिगड्डा ठाकुर मोहल्ला हरिजन मोहल्ला तलैया मोहल्ला से होकर कथा स्थल छत्रपति शिवाजी वेयरहाउस पर
समाप्त हुई
कलश यात्रा में बैंड बाजा एवंआगे पांच अश्व पर ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक ध्वजा पताका लेकर चल रहे थे ढपली दल डमरु दल नगाड़ा ढोल के साथ बग्गी पर राधा कृष्ण की झांकी शंकर जी की झांकी तीसरी बग्गी पर कथा व्यास पंडित श्री मनमोहन दास जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मोही अखाड़ा एवं धन्वंतरी दास जी महाराज विराजमान थे सैकड़ों की संख्या में माता बहने बच्चियां पीले वस्त्र पहनकर सिर पर कलश लेकर गीत गाते चल रही थी मुख्य यजमान देवेंद्र चौकरया सिर पर भागवत कथा लेकर चल रहे थे रामधुन मंडली एवं गायत्री शक्तिपीठ तेवरैया की टोली द्वारा मधुर धुन में भजन गायेजा रहे थे यात्रा का जगह-जगह स्वागत पुष्प वर्षा एवं पूजा अर्चन कर स्वागत किया गया
कलश यात्रा में पूर्व सांसद एवं मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया क्षेत्रीय विधायक पीएल तंतुवाय पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल मंडल अध्यक्ष गोपाल पटेल लक्ष्मण तिवारी अशोक सिंह चंद्रभान पटेल गोपाल कुसमरिया प्रभु पटेल महेश्वर सिंह श्याम सुन्दर कुडेरिया दिनेश तिवारी द्वारका प्रसाद कस्तूर राममिलन कस्तूर हरिनारायण चौकरया चुरामन गुप्ता डॉक्टर जेएस राजपूत सैकड़ों की संख्या में ग्राम एवं क्षेत्र के लोग शामिल हुए
एक टिप्पणी भेजें