विधायक की इस पहल से , छात्रों को नही आना पड़ेगा विद्यालय के लिए पैदल
बाजना हायर सेकेंडरी स्कूल में छाछात्रों को मिली निशुल्क साइकिले विधायक ने कहा सरकार छात्रों के लिए समर्पित
बड़ा मलहरा
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाजना में
रविवार के दिन एक सादा समारोह में विधायक कुंवर प्रदुम सिंह लोधी ने छात्र छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित करते हुए कहा कि अब गांव का बालक बाजना तक पैदल नहीं आएगा वह साइकिल से आएगा और समय से विद्यालय पहुंचेगा जब समय से विद्यालय आएगा तो पढ़ने में अब्बल आ जाएगा विधायक द्वारा लगभग 2 दर्जन छात्र छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई हैं इस मौके पर ग्राम पंचायत बाजना के सरपंच मुन्ना लाल शुक्ला एवं विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे विधायक जी के साथ बड़ा मलहरा मंडल अध्यक्ष गिरजा प्रसाद पटेरिया पंचायत उप सरपंच बेटी विश्वकर्मा कजरा सरपंच भूपेंद्र सिंह स्थानीय अभिभावक विद्यालय के प्रभारी राजा संतोष राय अरविंद सिंह बुंदेला पूर्व प्राचार्य आरसी जैन जेके पांडे एवं ग्राम पंचायत के ग्रामीण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रामरतन उपाध्याय एवं राजेश जैन द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य ने किया
बाजना से नीरज चौबे की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें