//संवाददाता सतीश कुमार रजक//

बम्होरी सेक्टर की ग्राम निकाय प्रस्फुटन समितियों की बैठक हुई संपन्न।

             बम्होरी - 12 अप्रैल 2023 को सेक्टर बम्होरी की सभी ग्राम निकाय प्रस्फुटन समितियों की बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता श्री देवकीनंदन गंधर्व जी बक्सवाहा नामांकुर संस्था उत्थान सेवा संस्थान ने की सभी को मोबाइल ऐप के माध्यम से बैठको  एवं अभियान तथा मासिक रिपोर्ट की जानकारी अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया । और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी प्रस्फुटन समितियों में मंदिर परिसर की साफ सफाई कर स्वच्छता का संकल्प लिया । प्रस्फुटन समितियों से लाडली बहना योजना में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई एवं आगामी कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई समितियों को जल संरक्षण नशा मुक्त अभियान वोटर आईडी से आधार कार्ड जोड़ना ऊर्जा संरक्षण अभियान से समस्त अभियानों में कार्य करने के निर्देश दिए गए हो किए गए कार्यों की ऐप के माध्यम से लोड करने को कहा गया। इन समितियों की बैंक खाता संबंधी समस्या है उनको मिलने से पत्र प्रदान करवाकर बैंक खाते की केवाईसी आदि संस्थाओं का निराकरण करने की बात रखी गई। समस्त प्रस्फुटन समितियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह के दूसरे एवं चौथे गुरुवार को अनिवार्य रुप से बैठक का आयोजन करें।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES