सागर।आगामी दिनों में भगवान परशुराम प्रकट उत्सव की तैयारियों के संबंध में मध्य प्रदेश सर्व विप्र महासंगठन की बैठक रविवार को मकरोनिया के वार्ड क्रमांक 4 स्थित देवी मंदिर पर संपन्न हुई बैठक के मुख्य अतिथि महा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सुखदेव मिश्रा थे अध्यक्षता मकरोनिया इकाई अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने की बैठक में भगवान परशुराम प्रकट उत्सव पर वाहन रैली निकालने के संबंध में विचार विमर्श किया गया और विप्र बंधुओं से सुझाव लिये गए वही आयोजन के संबंध में सभी विप्र बंधु पीले वस्त्र पहनकर रैली में सम्मिलित होंगे इस पर सहमति बनी, बैठक को संबोधित करते हुए पंडित सुखदेव मिश्रा ने कहा कि आज ब्राह्मण एकता की बहुत जरूरत है क्योंकि ब्राह्मणों का इस समय जमकर शोषण किया जा रहा है चाहे राजनीतिक क्षेत्रों में या सामाजिक क्षेत्रों में हर तरफ ब्राह्मणों को नीचा दिखाने के अवसर तलाशें जा रहे हैं आज ब्राह्मणों को एक सूत्र में बंधना जरूरी है क्योंकि संगठन में ही शक्ति है, बैठक में जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा केशव महाराज, राजा रिछारिया केदार शर्मा राजेश पाठक सुरेंद्र गौतम नरेंद्र शर्मा एडवोकेट राकेश गौतम रत्नेश तिवारी सौरभ चौबे सुशील पांडे राम कुमार दुबे अरविंद मिश्रा दिनेश उपाध्याय,अदित्य उपाध्याय,चंदू शुक्ला नरेश कटारे सचिन पटेरिया कृष्ण कुमार तिवारी जय प्रकाश व्यास राकेश द्विवेदी राजेश पाठक दीपक मिश्रा कृष्णा दुबे सहित विप्र बंधु उपस्थित रहे अंत में सभी का आभार पूर्व पार्षद राजा रिछारिया ने व्यक्त किया
भगवान परशुराम प्रकट उत्सव की तैयारियों को लेकर मध्य प्रदेश सर्व विप्र महासंगठन की बैठक संपन्न
बुन्देली मीडिया एंटरप्राइजेज
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें