मोतीनगर थाना क्षेत्र की घटना ,मकान में मिला युवक का 3 दिन पुराना शव
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र की आवासीय कालोनी में शनिवार को एक मकान में 3 दिन पुराना शव मिला है। दुर्गंध आने पर मकान का दरवाजा खोला गया तो वारदात सामने आई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार दीपक उर्फ मुन्ना पुत्र बैजनाथ सोनी उम्र 58 साल आवासीय कालोनी एफ-20 बाघराज वार्ड में रहता था। पड़ोसियों ने उसे पिछले करीब 3 दिनों से नहीं देखा था। साथ ही उसके घर से दुर्गंध आ रही थी। इसी को लेकर पड़ोसियों ने दीपक के भाई हरिनारायण सोनी निवासी बहेरिया को सूचना दी। खबर मिलते ही हरिनारायण मौके पर पहुंचे।

जहां देखा तो मकान का दरवाजा अंदर से बंद था। जिस पर उन्होंने दीवार तुड़वाकर गेट खोला। अंदर जाकर देखा तो पलंग पर दीपक उर्फ मुन्ना का शव पड़ा हुआ था। घटना सामने आते ही पुलिस को सूचना दी। मोतीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। शव करीब तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। परिवार वालों ने बताया कि मृतक दीपक की शादी नहीं हुई थी। वह घर में अकेला रहता था और आटो रिक्शा चलाकर खुद का पेट पालता था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES