मकरोनिया स्थित हुआ भीषण सड़क हादसा जहाँ पर एक स्कोरपियू जो कि रोंग साइड से आ रही थी जिसने एक प्लेटिना गाड़ी और स्कूटी थी जो की प्लेटिना पर दो लोग सवार थे और स्कूटी पर एक व्यकि सवार था मौके पर ही प्लेटिना चालक दो व्यक्तियों की मौत हो गई और स्कूटी चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ गंभीर हालत बताई गई इलाज जारी है और आपको बता दे कि मृत की पहचान कमोद कुर्मी जो की बरोदा राजघाट के निवासी है और दूसरे व्यक्ति की पहचान ताकथ सिंह निवासी लक्ष्मी नगर से की गई जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है बो गाड़ी गुना अंतर्गत चाचौड़ा थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंग के नाम से पाई गई और गाड़ी में बैठे युवक का नाम दीपक शर्मा बताया गया
घटना में घायल प्रदीप जैन को बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो हुई।
टक्कर मारने वाली स्कार्पियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। मामले की जांच की जा रही है। हादसे में गंभीर रूप से घायल जैन समाजसेवी,जैनतीर्थ मंगलगिरि के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रदीप जैन बुरी तरह से घायल हो गए। जिनको बंसल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। उनकी मौत गई।प्रदीप जैन अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए। उनके निधन से समाज और क्षेत्र में शोक की लहर फेल गई।
एक टिप्पणी भेजें