जो लाभ तुम्हें भागवत कथा एव यज्ञों में नहीं हुआ होगा वह आज जिला स्तरीय श्री दुर्गा चालीसा पाठ में हुआ हैं।बहन पूजा शुक्ला
सर्रा ग्राम में 24घण्टे के अखण्ड श्री दुर्गा चालीसा पाठ के समापन में पहुंची केंद्रीय अध्यक्ष बहन पूजा शुक्ला एव केंद्रीय मुख्य सचिव आशीष शुक्ला नशा माशाहर मुक्ति रहने लोगो से की अपील
हर्रई सिंगौरगढ़ तेजगढ़-/दमोह---दमोह जिला के तेंदूखेड़ा मुख्यालय से लगभग 45किलोमीटर दूर ग्राम सर्रा में जिला स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ भव्यता पूर्वक संपन्न किया गया जिसमें भगवती मानव कल्याण संगठन की केंद्रीय अध्यक्ष शक्ति स्वरूप बहन पूजा दीदी एवं सिद्धाश्रम चेतना आरुणी दीदी जी सहित भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय मुख्य सचिव सिद्धाश्रम रत्न भैया आशीष शुक्ला उर्फ राजू भैया की गरिमामय उपस्थिति रही कार्यक्रम समापन के बाद चिंतनों की प्रथम कड़ी में केंद्रीय अध्यक्ष बहन पूजा दीदी जी ने कहा कि
जो लाभ तुम्हें भागवत कथा एव यज्ञों में नहीं हुआ होगा वह आज जिला स्तरीय श्री दुर्गा चालीसा पाठ में हुआ हैं। श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आशीर्वाद से लाखों लोग नशा मुक्त हो गए मांसाहार मुक्त हो गए एवं चेतना वान चरित्रवान का जीवन जी रहे हैं आज वही लोग आपके क्षेत्र में जा जाकर दूसरों को नशा मुक्त बना रहे हैं मांसाहार मुक्त बना रहे हैं आज जरूरत है समाज के हर वर्ग के लोगों को नशा मुक्त बनाने की क्योंकि नशा मुक्त व्यक्ति ही खुद का कल्याण करते हुए दूसरों का कल्याण करेगा।
अगली कड़ी में भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय मुख्य सचिव आशीष शुक्ला उर्फ राजू भैया जी ने कहा कि भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ता दिन-रात समाज कल्याण के कार्य में लगे हुए हैं आज यही कारण है कि आज सर्रा ग्राम के इस प्रांगण में हजारों की संख्या में भाई बहन नशा मुक्त मांसाहार मुक्त चेतनावान चरित्रवान वान जीवन जीने का संकल्प लिया है संगठन के कार्यकर्ता समाज में हो रहे अनीति अन्य धर्म के कार्यों को शक्ति के साथ रोकता है चाहे वह भ्रष्टाचार हो गौ हत्या हो या सरकारों द्वारा गांव गांव परोसने वाली अवैध शराब हो आज भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने करोड़ों रुपए की अवैध शराब डेढ़ हजार से अधिक स्थानों पर पकड़वा कर पुलिस के हवाले किया है और यह कार्य सरलता से नहीं हुआ इसमें कितनी कठिनाइयां परेशानियां भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों को आई होंगी शराब माफियाओं द्वारा फर्जी मुकदमे कार्यकर्ताओं को मारने धमकाने जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा होगा लेकिन शर्म की बात तो यह है कि हमारे दमोह के एसपी महोदय पुलिस अधीक्षक द्वारा ऐसे समाजसेवी कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया जा रहा है कि आप लोग अवैध शराब को नहीं रोक सकते और आप लोग रोकेंगे तो हम मुकदमा नहीं करेंगे सम्मानिय आशीष शुक्ला जी ने कहा कि यह कार्य तो अंग्रेजों के जमाने में अंग्रेज किया करते थे अपराधियों को संरक्षण और समाजसेवियों को रोकने का काम लेकिन शायद दमोह पुलिस अधीक्षक यह नहीं जानते कि यह संगठन परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आशीर्वाद से चल रहा है इसको रोकने की सामर्थ पुलिस अधीक्षक में तो क्या पूरे देश में किसी के पास नहीं है उन्होंने एसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप इसी प्रकार भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों को अवैध शराब पकड़ने पर रोक लगाने और मुकदमा कायम नहीं करेंगे तो आने वाले कुछ दिनों बाद तुम्हारे खिलाफ एक देशव्यापी धरना प्रदर्शन किया जाएगा और आपको बाध्य किया जाएगा कि भगवती मानव कल्याण संगठन सही कार्य कर रहा है और आपको सहयोग करने के लिए मजबूर कर देगा इसी कड़ी में सिद्धासन धाम की चेतना बहन आरुणी दीदी जी ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश सरकार में बैठे मामा जी का ध्यान समाज की जनता की ओर आकर्षित किया उन्होंने कहा कि अगर वास्तव में आप हमारे मामा हैं तो हमारे प्रदेश को नशा मुक्त घोषित करो और नशे की आग में चल रहे हम सभी भाइयों की रक्षा करो तभी आप हमारे सच्चे मामा होंगे
अंतिम कड़ी में भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी विधानसभा क्षेत्र 56 जबेरा के प्रत्याशी डॉ सुजान सिंह जी ने आए हुए जिला स्तरीय चालीसा पाठ मैं उपस्थित समस्त मां भक्तों का आभार प्रकट भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ सुजान सिँह, एव सर्रा सरपंच दिनेश खरे, अमित कुमार जैन सहित ग्रामवासियों ने किया।
एक टिप्पणी भेजें