जयहिंद प्रेस क्लब एवं परिजनों का संयुक्त आयोजन एंजोरा में----    मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत स्वर्गीय भोलाराम भारतीय मार्ग पर स्थित उनके निवास पर परिजनों एवं प्रेस क्लब के कर्ता-धर्ताओं ने एक बैठक के दौरान गणेश एंजोरा मैरिज गार्डन में पुण्यतिथि पर एक आयोजन करने की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया है। सर्वसम्मति से आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप लारिया को बनाने पर उन्होंने उपस्थित रहने की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। यहां उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष स्वर्गीय भारतीय की याद में उनके जन्मदिन एवं पुण्यतिथि पर मकरोनिया में आयोजन किए जाते हैं।
      एक बार पुनः उनके जयहिंद पर बनाए गए जयहिंद प्रेस क्लब मकरोनिया एवं उनके परिजनों के द्वारा आयोजन किया जा रहा है जिसमें सागर क्षेत्र में उनके शुभचिंतकों, हितेषियों  के साथ-साथ साहित्य जगत के महानुभावों, मीडिया संस्थानों से जुड़े उनके समर्थकों, पत्रकारों आदि आदि से विनम्र अपील के साथ आयोजन में पधारने की मांग की गई है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES