..संवाददाता मनीष लोधी//
बक्सवाहा ब्लॉक में आने वाली
पंचायत मडदेवरा का उप स्वास्थ्य केंद्र का खुलने का कोई समय नही हे कभी 11 बजे खुलता है तो कभी 12:00 बजे,
जिसकी वजह से गांव की महिलाओं को होना पड़ता है परेशान एवं बता दे कि मडदेवरा उप स्वास्थ्य केंद्र की बीएमओ प्रभा सोनी का समय कोई निश्चित नहीं है 11:से12 बजे आती है 2:00 से 2:30 चली जाती हैं एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में ना सफाई नाम की कोई चीज नहीं है जिससे कई प्रकार की बीमारियां भी उत्पन्न होने की वजह बनी हुई है जहां लोगों का कहना है की कभी समय पर उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं खुलता
और बता दे कि जिसमे मडदेवरा कि महिलाओ को होना पडता हे बहुत परेशान , जानकारी के अनुसार जिले की सभी बीएमओ कि 18 तारीख को हड़ताल थी,मगर उसके पहले का भी उप स्वास्थ्य केंद्र मडदेवरा का यही हाल बना रहता हे।
, B.M.O. प्रभा सोनी से जब इस मामले में बात की तो उन्होंने बताया कि मैं अभी छुट्टी पर हूं हम लोगों की अभी 18/04/2023 को हड़ताल चल रही है इस कारण में उप स्वास्थ्य केंद्र में नहीं आ पा रही हूं,
एक टिप्पणी भेजें